घर में अकेली वृद्धा की गला कसकर हत्या, प्रेस के तार से किया वारदात को अंजाम; पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट —
हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बलहेरा गांव में अपने घर में अकेली रह रही 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री की गला कसकर हत्या कर दी गई। महिला के गले पर प्रेस के तार से कसाव के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि सावित्री के परिजन लखनऊ में रहते हैं और वह अकेले ही गांव में रह रही थीं। मंगलवार को पूरा दिन सावित्री घर से बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने परिजनों को सूचना दी। देर रात गांव पहुंचे परिजनों ने जब घर का दरवाजा खोला तो चारपाई पर सावित्री का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति देख परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह, बेहटा गोकुल थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए और जांच शुरू कर दी। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरदोई अशोक कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
एसपी मीणा ने बताया कि मामले के शीघ्र खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, गांव के लोगों से पूछताछ और अन्य सम्भावित पहलुओं के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं अकेले रहने वाले वृद्धजन एवं उनके परिजनों के मन में भी भय व्याप्त है। पुलिस इस केस को चुनौतीपूर्ण मानते हुए हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है।

Janmat News 
