पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार
दिखतौली गांव निवासी सिकंदर बघेल अपनी बकरियाँ चरा रहे थे। तभी कार सवार बदमाश पहुंचे और उन्हें बंधक बनाकर छह बकरियाँ लूट ले गए।
फिरोजाबाद/जनमत न्यूज़। जिले में बकरियों की चोरी के मामले ने सोमवार रात एक नया मोड़ ले लिया जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से छह बकरियाँ, तमंचा, कारतूस और कार बरामद की है।
घटना शनिवार की है, जब दिखतौली गांव निवासी सिकंदर बघेल अपनी बकरियाँ चरा रहे थे। तभी कार सवार बदमाश पहुंचे और उन्हें बंधक बनाकर छह बकरियाँ लूट ले गए। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश था। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश छीछामई पुल के पास बकरियों को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दानिश उर्फ गौतम के पैर में गोली लग गई। वह मैनपुरी जिले के डेरा बंजारा का निवासी है। गिरफ्तार बदमाशों में दानिश उर्फ गौतम (घायल), सादिक खान उर्फ पप्पू, फरमान उर्फ गूंगा और गुलफाम शमिल है।
गिरफ्तार बदमाशों में सादिक और दानिश सगे भाई हैं, जो इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनके पास से 6 बकरियाँ, 1 अवैध तमंचा और कारतूस और 1 कार बरामद हुआ। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। पुलिस अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुटी है।

Janmat News 
