अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 27 नक्सली ढेर – ऑपरेशन जारी, कई टॉप कमांडर घेरे में
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में नया मोड़ ला दिया है...

छत्तीसगढ़/जनमत :छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के घने जंगलों में चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी उग्रवादियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की सीमाओं से लगे इस संवेदनशील क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान माओवादियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई, जिसके जवाब में बलों ने जोरदार कार्रवाई की।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े नेताओं के जुटान की पुख्ता सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से भेजी गई थीं। अभियान के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवानों ने नक्सलियों के कई बड़े नेताओं को चारों ओर से घेर लिया था। इसमें संभव है कि रूपेश से भी बड़े माओवादी कमांडर मारे गए हों या घेरे में हों।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि 27 नक्सली अब तक मारे जा चुके हैं और यह संख्या आगे और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन राज्य सरकार के उस लक्ष्य की दिशा में अहम कदम है जिसके तहत मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।
इस अभियान में एक जवान को चोटें आई हैं और एक पुलिस सहयोगी शहीद हो गया है। रायपुर और बस्तर रेंज के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इस संयुक्त अभियान में अबूझमाड़ और ओरछा के जंगलों को खंगाला जा रहा है, जहां माओवादियों के बड़े कैडर के जमा होने की सूचना पहले से थी। सुरक्षा बलों की यह अब तक की सबसे प्रभावशाली कार्रवाई मानी जा रही है।