कावड़ियों के साथ पीएसी कर्मी ने की मारपीट, श्रद्धालुओं में आक्रोश
जल भरते समय लहरा गंगाजी घाट पर कांवड़ियों के साथ पीएसी कर्मी द्वारा अभद्रता और मारपीट किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।

कासगंज/जनमत न्यूज। जनपद कासगंज के तीर्थ नगरी शूकरक्षेत्र सोरों में श्रावण मास के दौरान चल रही कांवड़ यात्रा में एक गंभीर घटना सामने आई है। जल भरते समय लहरा गंगाजी घाट पर कांवड़ियों के साथ पीएसी कर्मी द्वारा अभद्रता और मारपीट किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बतादें कि जनपद एटा के मारहरा से हर वर्ष की तरह इस बार भी 251 फुट की कांवड़ भरने आए कांवड़ियों के साथ जल भरते समय लहरा गंगाजी घाट पर तैनात पीएसी जवान का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि जवान और कांवड़ियों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।
कांवड़ियों का आरोप है कि जल भरते समय पीएसी जवान ने उन्हें गाली दी और वहां से भगाने की कोशिश की। विरोध करने पर जवान ने मारपीट शुरू कर दी। इससे श्रद्धालु आहत हो गए और उन्होंने लहरा घाट पर धरना शुरू कर दिया। कांवड़ियों का साफ कहना है कि जब तक संबंधित पीएसी कर्मी माफी नहीं मांगता, वे धरना जारी रखेंगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, सीओ सदर, थाना सोरों, ढोलना और गंजडुंडवारा पुलिस सहित तमाम अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझाने में जुट गए। फिलहाल घाट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
कांवड़ियों ने कहा, "हम भगवान भोलेनाथ के लिए जल भरने आए थे, लेकिन पीएसी जवान ने हमें गाली दी और मारपीट की। यह हमारी श्रद्धा का अपमान है।" फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को काबू में रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।