प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना का एसपी ने किया सफल अनावरण 

शहर कोतवाली क्षेत्र के अहिया रायपुर में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने स्नेचर के दो अलग-अलग गैंग का खुलासा किया है।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना का एसपी ने किया सफल अनावरण 

रायबरेली/जनमत। शहर कोतवाली क्षेत्र के अहिया रायपुर में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने स्नेचर के दो अलग-अलग गैंग का खुलासा किया है। जिसमें एक का संबंध दिल्ली से तो दूसरे गिरोह में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद से लोग शामिल हैं। जिनके द्वारा रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं अंजाम दी गई थी। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इस गिरोह में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग करती थीं। गिरोह के अन्य सदस्य घटनास्थल से कुछ दूर पर कार लगाकर उनकी सुरक्षा और आने-जाने में सहयोग करते थे। इनका भंडाफोड़ करने में पुलिस के लिए अहिया रायपुर की घटना काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल शीतला माता मंदिर में जो तीन महिलाएं स्नेचिंग का शिकार हुई थी उनमें रेनू और किरन मुरारका का संबंध एक बड़े व्यापारी नेता से है। इसीलिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सर्विलेंस समेत पुलिस की कई टीमें लगाई थी।

जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने टप्पेबाजी और चोरी करने वाले डबल गिरोह का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल्ली से रोहित, आनंद, ज्योति मानकर, शांति सुधा और आशा शामिल हैं। जबकि बछरावां पुलिस ने जो अभियुक्त पकड़े हैं उसमें आजमगढ़ से धर्मेंद्र, अमरजीत, आंचल, अनीता, सुल्तानपुर से संगीता, जौनपुर से किरन और गोरखपुर से अक्षय कुमार सोनकर गिरफ्तार हुए हैं। इनमें कुछ का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। पूछताछ में इनके द्वारा रायबरेली के लालगंज, मिल एरिया, शहर कोतवाली और बछरावां थाना क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं की पुष्टि की गई है।

REPORTED BY - MAHATAB KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR