सड़क हादसे में चार की मौत, 16 घायल 

कलान-बदायूँ मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सूचना पर कलान थाना पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार टाटा मैजिक वाहन संख्या HR 55AT 7906 जोकि सीतापुर से हरियाणा जा रही थी।

सड़क हादसे में चार की मौत, 16 घायल 

शाहजहांपुर/जनमत। कलान-बदायूँ मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सूचना पर कलान थाना पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार टाटा मैजिक वाहन संख्या HR 55AT 7906 जोकि सीतापुर से हरियाणा जा रही थी। कलान बदायूँ मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास बदायूँ के तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई। जिससे टाटा मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी। उसमें सवार पुरुष/महिला/बच्चें सहित कुल 20 व्यक्ति थे। सड़क हादसें में चार लोगो की मृत्यु व 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल पीएचसी कलान भेजा गया जहां से सभी को जनपद चिकित्सालय फर्रुखाबाद का0 सचिन कुमार होमगार्ड राजेश्वर के साथ भेजा गया भेजा गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। तथा मृतकों का पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। 

REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR