नरभक्षी भेड़िये के आतंक के बाद अब नरभक्षी कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत

जनपद बहराइच में नरभक्षी भेड़िये के आतंक से अभी ग्रामीण उबर भी नही पाए थे कि अब नरभक्षी कुत्तों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खैरीघाट क्षेत्र के मटेरा कला गांव में कुछ दिन पूर्व कुत्तों के झुंड ने 9 वर्षीय बालिका पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। नरभक्षी कुत्तों का आतंक इस प्रकार है कि एक दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

नरभक्षी भेड़िये के आतंक के बाद अब नरभक्षी कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत

बहराइच/जनमत। जनपद बहराइच में नरभक्षी भेड़िये के आतंक से अभी ग्रामीण उबर भी नही पाए थे कि अब नरभक्षी कुत्तों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खैरीघाट क्षेत्र के मटेरा कला गांव में कुछ दिन पूर्व कुत्तों के झुंड ने 9 वर्षीय बालिका पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। नरभक्षी कुत्तों का आतंक इस प्रकार है कि एक दर्जन से अधिक गांव के लोग दहशत के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।
बतादें कि मटेरा कला, लौकिहा, शिवपुर सहित दर्जनों गाँव के लोग लाठी डंडे लेकर अपने बच्चों की रक्षा कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद इन कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम बनाई जा रही है।
दहशत के साए में जी रहे ग्रामीणों ने बताया कि नरभक्षी कुत्तों के द्वारा मासूम बच्चों के ऊपर और राहगीरों पर लगातार हमला किया जा रहा है। जिसकी वजह से राह चलने वाले लोगों के भीतर भी दहसत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि कुत्तों की डर की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं किसान खेतों में जाने से बेहद डर रहे हैं।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले के बाद लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। कुत्तों को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट टीम को लगाया गया है लेकिन कुत्ते चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यह खूंखार कुत्ते पकड़े नहीं जाते तब तक पूरे इलाके में दहशत बनी रहेगी।
वहीं नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि कुत्तों के झुंड के द्वारा हमला करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में राजस्व टीम और कुत्तों को पकड़ने के लिए अलग से टीमें लगाई गयी है।

REPORTED BY - RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR