मिल्कीपुर उपचुनाव में रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने किया जोरदार स्वागत
उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने आज मिल्कीपुर में रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का अयोध्या एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।
बलरामपुर/जनमत। उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने आज मिल्कीपुर में रोड शो करने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का अयोध्या एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सपा सांसद डिंपल यादव के साथ सांसद प्रिया सरोज, विधायक रागिनी सोनकर, सांसद अवधेश प्रसाद और उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान, पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने मिल्कीपुर विधानसभा में जोरदार रोड शो किया तथा सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर टीम हसीब खान के साथ अनूप सिंह, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, बख्तियार खान, फिरोज खान उर्फ गब्बर, छोटे लाल यादव आदि ने सपा सांसद डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया और सभी ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए मिल्कीपुर की जनता से वोट करने की अपील की और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की।
REPORTED BY - GULAM NAVI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR