आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत एडीएम व एएसपी द्वारा कस्बे में किया गया पैदल गश्त

एडीएम अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व रेलवे परिसर में भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील किया गया।

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत एडीएम व एएसपी द्वारा कस्बे में किया गया पैदल गश्त

पुलिस द्वारा अराजकतत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन से किया गया फोटोग्राफी व विडियोग्राफी ।

बलिया/जनमत। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली व रमजान के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था स्थापित हेतु एडीएम अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर द्वारा थाना कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने थाना कोतवाली अन्तर्गत बाजारों, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व रेलवे परिसर में भ्रमण करते हुए आमजन से वार्ता कर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील किया गया।

इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया जा रहा है। तथा संदिग्ध व्यक्तियों / वस्तुओं की चेकिंग कराई जा रही। यदि किसी भी अराजक तत्वों द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बलिया पुलिस द्वारा त्यौहारों पर कानून/शांति व्यवस्था को बिगाड़ने अराजक तत्वों पर पर शिकंजा कसने के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी व विडियोग्राफी भी किया गया। 

REPORTED BY - GANESH TIWARI

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR