स्वास्थ्य विभाग और SSB की संयुक्त कार्रवाई में बालापुर स्थित 'अहमद क्लीनिक' सील
जिले के सीमावर्ती थाना जारवा क्षेत्र अंतर्गत बालापुर बाजार में संचालित अवैध 'अहमद क्लीनिक' पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले के सीमावर्ती थाना जारवा क्षेत्र अंतर्गत बालापुर बाजार में संचालित अवैध 'अहमद क्लीनिक' पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। बिना किसी वैध अनुमति और चिकित्सा मानकों के विरुद्ध संचालित इस क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया गया। क्लीनिक में गंभीर अनियमितताओं और झोलाछाप इलाज की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, क्लीनिक संचालक मोहम्मद खान यूनानी चिकित्सा पद्धति की डिग्री रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद वह एलोपैथिक दवाएं देकर मरीजों का इलाज कर रहे थे, जो नियमों का घोर उल्लंघन है। जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल में न पंजीकरण था, न ही प्रशिक्षित स्टाफ। साथ ही, बिना किसी विशेषज्ञता के गर्भपात और नॉर्मल डिलीवरी जैसी चिकित्सकीय सेवाएं दी जा रही थीं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी हैं।
सीएचसी गैसड़ी के अधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि जांच के दौरान अहमद क्लीनिक को बिना लाइसेंस, फायर एनओसी, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के संचालन करते पाया गया। क्लीनिक में स्वास्थ्य मानकों का कोई पालन नहीं किया जा रहा था।
इस कार्रवाई में SSB की टीम भी मौके पर मौजूद रही और सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह क्लीनिक वर्षों से चल रहा था और कई बार लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी थीं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के फर्जी अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।