दादी के साथ घास काटने गए दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत, दादी भी घायल !

बलरामपुर जिले में थाना हर्रैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर गिर गिटही में अपनी दादी के साथ घास काटने गए दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले के नीचे दबकर, दर्दनाक मौत हो गई.........

दादी के साथ घास काटने गए दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत, दादी भी घायल !
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :- बलरामपुर जिले में थाना हर्रैया क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर गिर गिटही में अपनी दादी के साथ घास काटने गए दो सगे भाइयों की मिट्टी के टीले के नीचे दबकर, दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को कराया गया। वहीं मिट्टी से बाहर निकली वृद्ध महिला की हालत में सुधार है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों का शव गांव पर लाया गया। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

एक साथ दोनों बच्चों का जनाज़ा उठा तो हरेक ग्रामीण के आंखों में आंसू नज़र आए। गिर गिटही गांव निवासी 70 वर्षीय जैस नाज अपने आठ वर्षीय पोते रशीद व छह वर्षीय अरियान के साथ पहाड़ी नाले में मूंज काटने गई थी। पिछले दिनों नाले में बाढ़ आई थी, जिसके कारण मिट्टी का बड़ा टीला कट कर लटका हुआ था।

घास काटने के दौरान ही यह टीला भरभराकर गिर गया। जिसमें जैसनाज व उसके दोनों पोते दब गए। जैसनाज तो किसी तरह से बाहर निकली लेकिन उसके पोते रशीद व अरियान की दम घुटने से मौत हो गई।