रिहंद डैम के तीन फाटक और ओबरा के दो गेट खोले गए, सोनभद्र से पटना तक अलर्ट

सोनभद्र प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव दल को तैनात कर दिया गया है।

रिहंद डैम के तीन फाटक और ओबरा के दो गेट खोले गए, सोनभद्र से पटना तक अलर्ट
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सोनभद्र/जनमत न्यूज। पूर्वांचल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आ गया है। जलस्तर बढ़ने से रिहंद डैम के तीन फाटक और ओबरा डैम के दो गेट खोले गए हैं। डैम से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

सोनभद्र प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव दल को तैनात कर दिया गया है। बिहार के पटना तक के गंगा तटीय इलाकों को भी अलर्ट किया गया है।

भारी बारिश से रिहंद डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ गया था। जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए तीन फाटक खोले गए, जिससे बड़े पैमाने पर पानी नदियों में छोड़ा गया। इसी तरह ओबरा डैम के भी दो गेट खोले गए हैं।

प्रशासन ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। नाव और राहत सामग्री के साथ आपदा प्रबंधन दल तैनात कर दिया गया है।