मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रही फ्लॉप, भीड़ न होने से दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
इस बार की प्रदर्शनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। दुकानदारों ने बताया कि पूरे आयोजन में भीड़ न के बराबर रही, जिसके कारण बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
अयोध्या से आजम खान की रिपोर्ट —
अयोध्या/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन क्षत्रिय बोडिंग के प्रांगण में हुआ। हालांकि, इस बार की प्रदर्शनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। दुकानदारों ने बताया कि पूरे आयोजन में भीड़ न के बराबर रही, जिसके कारण बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
दुकानदारों के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में इस बार आगंतुकों की संख्या बेहद कम रही। कई व्यापारियों ने यह भी कहा कि दुकानदारी लगभग ठप रही और कुछ तो अपने खर्च भी नहीं निकाल पाए। उनका कहना था कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने और खादी उद्योग को मजबूत करने के लिए अच्छा काम कर रही है, लेकिन विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार की कमी के चलते लोग प्रदर्शनी के बारे में पर्याप्त रूप से जागरूक नहीं हो पाए।
प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न राज्यों और जिलों के कारीगरों तथा उद्यमियों ने बताया कि उचित विज्ञापन और जनजागरूकता नहीं होने की वजह से इस पूरे आयोजन का असर फीका रहा। दस दिनों तक चले इस कार्यक्रम में भीड़ का अभाव लगातार महसूस किया गया, जिसके कारण दुकानदारों में निराशा देखी गई।
कई स्टॉल संचालकों ने कहा कि यदि विभाग समय से प्रचार करता और स्थानीय स्तर पर व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई जाती तो स्थिति काफी बेहतर हो सकती थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले आयोजनों में इस कमी को दूर किया जाएगा ताकि खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने का उद्देश्य सफल हो सके।

Janmat News 
