पत्रकार हत्याकांड में वांछित एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर

मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील ख़ान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।

पत्रकार हत्याकांड में वांछित एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर
REPORTED BY - ANOOP PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सीतापुर/जनमत न्यूज। सीतापुर जनपद के थाना पिसावाँ क्षेत्र में बुधवार को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो कुख्यात बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया।

मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील ख़ान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की सनसनीखेज हत्या के केस में वांछित थे और प्रत्येक पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि राजू उर्फ रिजवान ने वर्ष 2006 में लखीमपुर खीरी जिले में उप निरीक्षक परवेज अली की हत्या कर उनकी सरकारी रिवॉल्वर लूट ली थी। वहीं, संजय तिवारी उर्फ शकील ख़ान ने वर्ष 2011 में सीतापुर के थाना मचरहेता क्षेत्र में देवी सहाय शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट और डकैती समेत दो दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस व एसटीएफ ने पत्रकार हत्याकांड की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।