रायबरेली में गो-तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार; चार गोवंश बरामद

उप्र के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

रायबरेली में गो-तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार; चार गोवंश बरामद
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चार गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित बरामद कर उन्हें गोशाला भेज दिया है।

पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अरखा के पास हाईवे किनारे बाग में कुछ लोग गोवंशों को बांधकर तस्करी की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही ऊंचाहार पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दो युवक गोवंशों को रस्सी से बांधकर वाहन का इंतजार करते मिले।

पुलिस ने मौके से जलाल अहमद और मो. सैफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे गोवंशों को बेचने के इरादे से इकट्ठा कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो अन्य साथी वाहन लेने गए थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही वे मौके से फरार हो गए।

बरामद सभी गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित गोशाला भिजवाया गया है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गो-तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।