तालाब में डूबने से हुई दो किशोर की मौत से गांव में मातम 

दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तालाब में डूबने से हुई दो किशोर की मौत से गांव में मातम 
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चकचिंतामनी गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अंकुश यादव पुत्र हरेंद्र यादव (निवासी चकचिंतामनी) और 14 वर्षीय अभय यादव पुत्र विनोद यादव (निवासी कुरमौल, थाना कोतवाली पडरौना) के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे चार किशोर पास के एक बड़े तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय अभय और अंकुश गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों के अन्य साथी डर के मारे भागकर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को खोजने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। अंकुश की मां बार-बार बेहोश हो रही थीं, और उनकी चीख-पुकार ने सभी की आंखें नम कर दीं।

बताया जा रहा है कि अभय यादव अपने ननिहाल चकचिंतामनी आया हुआ था। घटना की खबर जब उसके मूल गांव कुरमौल पहुंची तो वहां भी शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों के पास सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।