दलित युवक के साथ दबंगों ने मंदिर में की मारपीट, FIR कराने पहुंचे पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा

अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में दलित उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि शिवाला नहर के पास शनि देव मंदिर में माथे पर तिलक लगाकर खड़े एक दलित युवक को स्वर्ण समाज के दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और बेरहमी से पीटा।

दलित युवक के साथ दबंगों ने मंदिर में की मारपीट, FIR कराने पहुंचे पीड़ित पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में दलित उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि शिवाला नहर के पास शनि देव मंदिर में माथे पर तिलक लगाकर खड़े एक दलित युवक को स्वर्ण समाज के दबंगों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और बेरहमी से पीटा। इस दौरान घटना का वीडियो भी वायरल हो गया।

पीड़ित दलित युवक राजू ने बताया कि 23 जून की दोपहर वह बारिश से बचने के लिए मंदिर में रुका था। माथे पर तिलक लगा देख दबंगों ने पहले उसे मुस्लिम समझा। जब उसने अपनी जाति दलित (जाटव) बताई तो गाली-गलौज करते हुए उसे चमार कहा और लात-घूंसों से सड़क पर गिराकर मारापीटा।

पीड़ित की पत्नी रंजीता ने आरोप लगाया कि जब वह पति के साथ शिवाला चौकी और फिर खैर थाने पहुंची, तो पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई के बजाय कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर उल्टा उसके पति पर ही शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित परिवार बच्चों समेत एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

उधर, क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में सामने आया है कि आरोपित युवक पर पहले मंदिर में शराब पीने और मूर्ति के साथ अभद्रता करने का भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।