चित्रकूट में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा का शुभारंभ – दूरदराज़ क्षेत्रों के लिए पासपोर्ट सेवा अब और सुलभ

चित्रकूट में 18 से 20 अगस्त तक मोबाइल पासपोर्ट वैन के जरिए पासपोर्ट आवेदन शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन 40 सामान्य अपॉइंटमेंट, बुकिंग www.passportindia.gov.in से करें।

चित्रकूट में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा का शुभारंभ – दूरदराज़ क्षेत्रों के लिए पासपोर्ट सेवा अब और सुलभ
Special Report- Abhilash Bhatt, Published By- A.K. Mishra

चित्रकूट/ लखनऊ/ जनमत न्यूज़:- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा पहुँचाना है जहाँ अब तक PSK या POPSK केंद्र उपलब्ध नहीं थे।

इस अभिनव पहल की शुरुआत महिला एवं बाल विकास सेवा और पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्या की उपस्थिति में महोबा जिले से की गई थी। अब यह सेवा चित्रकूट जिले तक विस्तारित की जा रही है।

चित्रकूट में शिविर की तिथियाँ:

स्थान: उप डाकघर, चित्रकूट
 दिनांक: 18, 19 एवं 20 अगस्त 2025
प्रतिदिन 40 सामान्य अपॉइंटमेंट उपलब्ध

इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पर जाकर VAN-1 को केंद्र चुनते हुए 29 जुलाई 2025 से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन उप डाकघर, चित्रकूट में ही मोबाइल वैन (VAN-1) के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

यह मोबाइल वैन सेवा अब हर महीने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाई जाएगी, जिससे ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी पासपोर्ट आवेदन की सुविधा निकटतम डाकघर पर ही मिल सकेगी। इससे यात्रा खर्च और समय दोनों की बचत होगी।