औरैया के बिधूना में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के विरोध में फूंका पुतला
औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चरण दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चरण दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और भगत सिंह चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
यह प्रदर्शन गुरुवार को हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। उनके हाथों में विरोध प्रदर्शन से संबंधित तख्तियां थीं और वे "हिंदू एकता जिंदाबाद" तथा "बांग्लादेश मुर्दाबाद" के नारे लगा रहे थे। जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए भगत सिंह चौराहे पहुंचा।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दीपू चरण दास की हत्या को निंदनीय बताया। संगठन के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाए, दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्य शामिल हुए। इनमें भाजपा नेता अनिल शुक्ला, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष ऋषि तिवारी, सिद्धांत विक्रम, विजय चौहान, शनी भदौरिया, अवधेश मिश्रा
संजय, दीपक वर्मा, कमलेश तिवारी, राजशेखर शुक्ला और गोरक्षा दल के अंशु प्रमुख थे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके, तो वे अपने आंदोलन को और अधिक तेज करेंगे।

Janmat News 
