मुजफ्फरनगर में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित हुए श्रद्धा और सम्मान के कार्यक्रम
उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वरिष्ठ समाजसेवी आशीष शर्मा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहा।
वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने अपने कुशल नेतृत्व से भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। उनके विचार, नीतियां और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एडवोकेट हरीश अहलावत, संजीव शर्मा, संजीव कुमार बालियान, रमा शर्मा, मोतीलाल शर्मा, हरबीर मास्टर, सुरेंद्रपाल, वीरेंद्र यादव, अनिल चौधरी, राकेश तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Janmat News 
