योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सीतापुर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
जनपद सीतापुर में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सहित कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।

सीतापुर/जनमत। यूपी के जनपद सीतापुर में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सहित कई विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर सिंह रहे। उनके द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। प्रभारी मंत्री सहित एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा सभी स्टालों का अवलोकन किया गया उनके द्वारा लगे स्टालों पर सभी का उत्साह बढ़ाया गया। वहीं जनता को संबोधन भी किया।
इसके साथ ही लाभार्थियों को चेक वितरण व सर्टिफिकेट और स्टाल विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ में मीडिया से भी बात की जिसमें उन्होंने 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों की बाते बताई और 10 साल पूरे होने तक उत्तर प्रदेश को नम्बर 1 पर ले जाने का वादा भी किया।
REPORTED BY - ANOOP PANDEY
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR