योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे होने पर 25 मार्च से 27 मार्च तक जनपद में तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वहीं फतेहपुर जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

फतेहपुर/जनमत। योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ साल पूरे होने पर 25 मार्च से 27 मार्च तक जनपद में तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वहीं फतेहपुर जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा केंद्र के दस साल और यूपी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों व प्रमुख योजनाओं की जानकारी व लगाई गई प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री द्वारा अवलोकन किया गया।

इसके उपरांत मंत्री अजीत पाल ने गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता कर यूपी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा 8 साल में विभागीय परिवर्तन की जानकारी भी दी। अखिलेश यादव का बयान यूपी आठ साल में बर्बाद पर पलटवार करते हुए कहा कि जैसे जिसकी सोच वैसे बोलेंगे उनके कार्यकाल में हर तीसरे दिन दंगे होते थे, लूटपाट होती थी लेकिन जब से हमारी सरकार आई है लूटपाट, दंगे और माफिया का खात्मा हुआ है।

REPORTED BY - BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR