नवरात्रि में मीट न खाने की इमरान मसूद की सलाह
इमरान मसूद का यह बयान भाजपा नेताओं द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग के बीच आया है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद कर दी जाएं और लोग मीठी ईद पर सेवइयां खाएं।

लखनऊ (जनमत) :उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर किए जाने के बाद अब नवरात्रि के दौरान मुसलमानों को मीट न खाने की सलाह दी है। नवरात्रि में मीट पर बैन की मांग पर इमरान मसूद ने कहा कि अगर आप 10 दिन मीट नहीं खाएंगे तो कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वह खुद मीट नहीं खाते, लेकिन उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई। इमरान मसूद ने आगे कहा कि अगर इससे किसी को खुशी मिल रही है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
सांसद इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का आदर करना चाहिए, यही हमारी भारतीय सांझी संस्कृति है।
इमरान मसूद का यह बयान भाजपा नेताओं द्वारा नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग के बीच आया है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की थी कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद कर दी जाएं और लोग मीठी ईद पर सेवइयां खाएं। इमरान मसूद ने इस पर कहा कि हमें एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए, जो हमारी साझा संस्कृति का हिस्सा है।
Published By: Satish Kashyap