27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, क्रिकेट जगत में तूफान: लारा ने IPL को ठहराया जिम्मेदार तो लॉयड ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पारी 27 रन पर ढेर हुई। ब्रायन लारा ने इसके लिए IPL और T20 लीग को जिम्मेदार ठहराया, जबकि डेविड लॉयड ने सीधे भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर आरोप लगाए।

27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, क्रिकेट जगत में तूफान: लारा ने IPL को ठहराया जिम्मेदार तो  लॉयड ने भारत पर फोड़ा ठीकरा
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़ : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम 87 गेंदों में मात्र 27 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे छोटी पारी है। इस शर्मनाक प्रदर्शन ने कैरेबियाई क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। क्रिकेट के दिग्गजों ने इसके लिए अलग-अलग कारण बताए हैंजहां ब्रायन लारा ने टी20 लीग और खासकर आईपीएल को कटघरे में खड़ा किया, वहीं डेविड लॉयड ने तो सीधे भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर सवाल उठाए।

लारा बोले अब टीम नहीं, कॉन्ट्रैक्ट लक्ष्य बन गया है

ब्रायन लारा ने 'Stick to Cricket' पॉडकास्ट में इस हालात को लेकर चिंता जताई। उन्होंने इशारों में कहा कि "हम पहले वेस्टइंडीज की टीम में आने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे, कुछ काउंटी क्रिकेट भी खेलते थे। लेकिन अब खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम को सिर्फ एक प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी फ्रेंचाइज़ी लीग में कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए। और इसमें खिलाड़ियों की गलती नहीं है।"

लारा ने साफ किया कि आईपीएल और अन्य टी20 लीग खिलाड़ियों के फोकस को टेस्ट क्रिकेट से भटका रही हैं।

डेविड लॉयड का सीधा आरोप – 'बिग थ्री' ने बिगाड़ी क्रिकेट की बराबरी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने पॉडकास्ट में और भी कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा:"भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ये 'बिग थ्री' ही सारा पैसा खा जाते हैं। बड़े ब्रॉडकास्ट डील्स का सारा फायदा इन्हें मिलता है। बाकी टीमों के पास संसाधन ही नहीं बचते।"

लॉयड ने जोर दिया कि अगर वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को क्रिकेट की मुख्यधारा में बनाए रखना है तो राजस्व का समान वितरण अनिवार्य है।

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की यह ऐतिहासिक नाकामी क्रिकेट जगत के लिए एक गंभीर चेतावनी है। टेस्ट क्रिकेट की नींव मानी जाने वाली वेस्टइंडीज टीम अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ती नजर आ रही है।