लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IPL Match In Lucknow Stadium: मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय दोपहर 3:00 बजे निर्धारित है। मुकाबले की अगुवाई ऋषभ पंत (LSG) और शुभमन गिल (GT) करेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
Published By: Satish Kashyap

IPL 2025 in Lucknow:आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला आज, शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय दोपहर 3:00 बजे निर्धारित है। मुकाबले की अगुवाई ऋषभ पंत (LSG) और शुभमन गिल (GT) करेंगे।

गुजरात टाइटंस की कोशिश होगी कि वह जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजिशन और भी मजबूत करे, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार तीसरी जीत दर्ज कर टॉप-4 में एंट्री मारने की पूरी कोशिश में होगी।

????️ इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच में अब पहले की तरह स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती। बीते कुछ मैचों में यह सतह बल्लेबाजों के लिए बेहतर साबित हुई है। चूंकि मुकाबला दिन में खेला जाएगा, इसलिए शुरुआती ओवरों में गेंद थोड़ी धीमी रह सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी।

टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करे, ताकि दूसरी पारी में आराम से लक्ष्य का पीछा किया जा सके। ऐसे कंडीशन में 200 से ज्यादा रन बनने की संभावना भी जताई जा रही है।

???? इकाना स्टेडियम में IPL के आँकड़े

  • कुल मैच: 16

  • पहले बल्लेबाजी करने पर जीत: 8 (50%)

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत: 7 (43.75%)

  • टॉस जीतने वाली टीम की जीत: 9 (56.25%)

  • टॉस हारने पर जीत: 6 (37.5%)

  • सर्वाधिक स्कोर: 235/6

  • न्यूनतम स्कोर: 108

  • चेज़ में सर्वाधिक स्कोर: 177/2

  • प्रति विकेट औसत रन: 25.56

  • प्रति ओवर औसत रन: 8.37

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर: 168.13

 LSG vs GT हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से चार मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं, जबकि लखनऊ को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है – वो भी साल 2024 में। इस बार एलएसजी घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।