दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, आरोपियों पर अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज
दिनदहाड़े कार सवार दबंगों ने एक युवक जितेंद्र कुमार गिरी को जबरन कार में डालकर अगवा किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लात-घूंसे, बेल्ट व डंडों से बुरी तरह पीटा।

एटा/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सरेराह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दिनदहाड़े कार सवार दबंगों ने एक युवक जितेंद्र कुमार गिरी को जबरन कार में डालकर अगवा किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लात-घूंसे, बेल्ट व डंडों से बुरी तरह पीटा। पीड़ित को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास की है। घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक के गले में बेल्ट डालकर दबंग जबरन उसे कार में डालकर ले गए। घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भागे पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घायल युवक जितेंद्र गिरी ने बताया कि वह सुमित यादव की कैंटीन पर आलू खाने गया था। वहीं सुमित यादव, हिमांशु यादव, प्रफुल्ल यादव और अन्य साथियों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर लिमरा स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर पीटा। पीड़ित के अनुसार, उसके गले पर बेल्ट डालकर घसीटा गया और आरोपियों ने छुरी से गला काटने की धमकी दी। युवक का आरोप है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि “आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है। दोनों की आसपास दुकानें हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पाँच लोगों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की कोशिश की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।”
पुलिस टीमों द्वारा CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।