घर में अकेली मौजूद छात्रा की नृशन्स हत्या से मचा हड़कंप
जनपद के थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरान में बुधवार को शाम के समय उस समय हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई, जब एक किसान दंपति को अपने छोटे पुत्र से सूचना मिली कि उसकी बहन लहू लुहान हालत में मृतक अवस्था में घर में पड़ी हुई है। घटना की सूचना पर दंपति मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

ललितपुर/जनमत। जनपद के थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरान में बुधवार को शाम के समय उस समय हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई, जब एक किसान दंपति को अपने छोटे पुत्र से सूचना मिली कि उसकी बहन लहू लुहान हालत में मृतक अवस्था में घर में पड़ी हुई है। घटना की सूचना पर दंपति मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय थाना बार पुलिस और फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मृतिका के शरीर पर मिले चोटों के निशान और गले पर मौजूद रस्सी के निशान से प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत नजर आया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि मृतका कक्षा 11वीं की छात्रा थी और माता-पिता और एक बहन के खेत पर जाने और छोटी बहन की कोचिंग जाने के बाद हत्यारे ने घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देवरान गाँव में रहने वाले धनीराम बुधबार को सुबह करीब 11 बजे अपनी पत्नी और अपनी छोटी पुत्री को लेकर खेत पर फसल की कटाई के लिए चले गए थे। इस दौरान उसकी कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली करीब 17 वर्षीय बड़ी बेटी निधि एवं करीब 12 वर्षीय छोटा बेटा घर पर मौजूद था। बताया गया है कि दोपहर में करीब 2:00 छोटा बेटा भी कोचिंग पढ़ने के लिए चला गया और उसकी बड़ी बेटी घर में थी। जब छोटा बेटा कोचिंग पढ़कर शाम करीब 3:30 बजे घर लौट कर आया, तो उसने अंदर जाकर देखा उसकी बहन लहू-लुहान मृतक अवस्था में पड़ी हुई थी जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। वह तत्काल दौड़कर खेत पर गया पर उक्त घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी। घटना की सूचना पाकर माता-पिता घर पर आए, जहां उनकी बेटी मृतक अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और तत्काल घटना की सूचना थाना बार पुलिस को दी। दिनदहाड़े गांव में हुई नाबालिक 11वीं की छात्रा की हत्या की खबर पाकर पुलिस महिकमें में भी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय थाना बार पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि मृतका के कंधे और सर पर चोट के निशान थे। और उसके मुंह से खून बह रहा था, मानो ऐसा लग रहा था कि उसकी जीभ कट गई हो। इतना ही नहीं उसके गले पर रस्सी के निशान मिले एवं आसपास अस्त-व्यस्त अवस्था में खरोच के निशान भी मिले। आसपास के निशाने को देखकर ऐसा लग रहा था की हत्या के दौरान किशोरी छटपटाई होगी, जिससे जमीन पर वह निशान पड़ गए। फॉरेसिक टीम ने मौके से सभी साक्ष्य का संकलन किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने शक के आधार पर दो-तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों की माने तो यह प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला माना जा रहा है।
इस मामले में मृतिका के पिता धनीराम और माँ रानी ने अज्ञात पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग भी उठाई है। उनका कहना है कि जब वह खेत पर गए हुए थे, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पुत्री की गला घोट कर हत्या कर दी। अब हत्या किसने की और किन कारणों से की गई, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं। तो वही उसके छोटे भाई आयुष का कहना है कि जब वह ट्यूशन से पढ़कर घर लौट कर आया तो उसने अपने ही गांव में रहने वाले सोनू को वहां से भागते देखा। सोनू भागते समय काली टी-शर्ट और लोअर पहना हुए था तथा मुंह पर तोलिया बंधे हुए था, जैसे उसने इसलिए पहचान लिया था कि उसने सोनू को कई बार उन कपड़ों में देखा है।
इस मामले में एएसपी अनिल कुमार का कहना है कि हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी जहां जांच पड़ताल की गई और साक्ष्य संकलित किए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर वैधानिक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
REPORTED BY - SURYAKANT SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR