ढाबा संचालक की पिटाई करने वाले दो सिपाही निलंबित

डीह थाने में तैनात दो सिपाहियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।

ढाबा संचालक की पिटाई करने वाले दो सिपाही निलंबित
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। डीह थाने में तैनात दो सिपाहियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वायरल वीडियो में साफ दिखा कि ढाबे पर खाना खाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक के साथ पहले अभद्रता की और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों और सोशल मीडिया पर सक्रिय यूज़र्स ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई और सवाल उठाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया और आरक्षी रवि चौधरी व आरक्षी आशु चौधरी को निलंबित कर दिया। एसपी ने साफ कहा कि वर्दी का गलत इस्तेमाल और आमजन से अभद्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंपी गई है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों और पीड़ित ढाबा संचालक ने राहत महसूस की है और एसपी के फैसले पर संतोष जताया है।