महिला वर्ल्ड कप 2025: आखिरी स्थान के लिए भिड़ेंगी तीन टीमें

महिला वर्ल्ड कप 2025: आखिरी स्थान के लिए भिड़ेंगी तीन टीमें
Published By: Satish Kashyap

महिला क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस बार भारत में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 7 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब बस आखिरी स्थान के लिए ज़बरदस्त मुकाबला चल रहा है।

अब तक किन-किन टीमों ने किया क्वालीफाई?

अब तक भारत (मेजबान होने के नाते), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान महिला टीमें वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

आखिरी टीम कौन होगी? चल रहा है क्वालीफायर टूर्नामेंट

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2024 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं:

  • पाकिस्तान  (क्वालीफाई कर चुकी है)

  • बांग्लादेश

  • स्कॉटलैंड

  • वेस्टइंडीज

  • आयरलैंड

  • थाईलैंड

इस क्वालीफायर में से टॉप-2 टीमों को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा, जिसमें से पाकिस्तान ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। अब बची सिर्फ एक सीट, जिसके लिए मुकाबला काफी कांटे का हो गया है।


कौन बनेगा आठवां क्वालीफायर?

बांग्लादेश के पास सबसे मजबूत मौका

बांग्लादेश महिला टीम क्वालीफायर में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं और उसके पास 6 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +1.033 है। अब उसका अगला मुकाबला 19 अप्रैल को पाकिस्तान से है। अगर बांग्लादेश यह मैच जीत लेती है, तो वह वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज भी रेस में

वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमों के पास 4-4 अंक हैं। नेट रन रेट की बात करें तो स्कॉटलैंड (+0.136) इस समय वेस्टइंडीज (+0.283) से पीछे है, इसलिए वेस्टइंडीज तीसरे और स्कॉटलैंड चौथे स्थान पर हैं।

  • 18 अप्रैल: स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड

  • 19 अप्रैल: वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड

  • 19 अप्रैल: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान

इन तीनों मुकाबलों के बाद तय होगा कि आठवीं टीम कौन सी होगी जो महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेलेगी।


अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमें:

  • भारत

  • ऑस्ट्रेलिया

  • इंग्लैंड

  •  न्यूजीलैंड

  •  साउथ अफ्रीका

  •  श्रीलंका

  •  पाकिस्तान