वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद भारत से वापस ली जाएगी ट्रॉफी, जानें आईसीसी का खास नियम
महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भी भारत के पास असली ट्रॉफी नहीं रहेगी। जानिए ICC के उस नियम के बारे में, जिसके कारण ट्रॉफी दुबई ले जाई जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 52 रनों से मात देकर देश को गर्व से सिर ऊंचा करने का मौका दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास हमेशा के लिए नहीं रहेगी?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, असली ट्रॉफी विजेता टीम को केवल कुछ विशेष आयोजनों जैसे फोटोशूट और विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) के लिए दी जाती है। इसके बाद यह ट्रॉफी वापस ले ली जाती है और आईसीसी के दुबई मुख्यालय में सुरक्षित रखी जाती है। विजेता टीम को बाद में असली ट्रॉफी की एक प्रतिकृति (Replica) दी जाती है, जो बिल्कुल वैसी ही होती है।
क्यों बनाना पड़ा ये नियम?
आईसीसी ने लगभग 26 साल पहले यह नियम इसलिए बनाया ताकि असली ट्रॉफी को किसी भी तरह की क्षति, चोरी या गलत हाथों में जाने से बचाया जा सके। इस नियम के अनुसार, असली ट्रॉफी आईसीसी की संपत्ति रहती है।
History made, memories forged ????????#CWC25 Final Highlights ???? https://t.co/lZxtDWX83X pic.twitter.com/KUjtYqD24A — ICC (@ICC) November 3, 2025
महिला वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी की खासियत:
वजन: लगभग 11 किलो, ऊंचाई: करीब 60 सेंटीमीटर, सामग्री: सोने और चांदी से निर्मित, डिज़ाइन: चांदी के कॉलम स्टंप और बेल्स के आकार में, शीर्ष पर सोने का ग्लोब, सभी विजेता टीमों के नाम ट्रॉफी पर खुदे हुए हैं| भारत का नाम पहली बार इस ट्रॉफी पर शामिल हुआ है
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के अब तक के विजेता:
| टीम | खिताब |
|---|---|
| ऑस्ट्रेलिया | 7 |
| इंग्लैंड | 4 |
| न्यूजीलैंड | 1 |
| भारत | 1 |
भारत ने ऐसे रचा इतिहास
डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन के साथ 5 विकेट झटके।
पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम के लिए यह जीत एक गौरवशाली पल रहा, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।

Janmat News 
