तिरंगा यात्रा के जरिए बेटियों ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, जेवर बेचकर आर्थिक मदद करने का लिया संकल्प
बहराइच जिले में देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए हज़ारों महिलाओं और बेटियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।
बहराइच/जनमत न्यूज। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सैन्य कार्रवाई पर विराम लगा हो, लेकिन सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के हौसले बुलंद करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। बहराइच जिले में देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए हज़ारों महिलाओं और बेटियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस यात्रा की खास बात यह रही कि महिलाओं और बेटियों ने ऐलान किया कि यदि जरूरत पड़ी, तो वे अपने घर के जेवर और अनाज बेचकर सैनिकों को आर्थिक रूप से मज़बूत करेंगी। महिलाओं का कहना था कि “हम अपने सैनिकों के साथ हैं। अगर देश की रक्षा के लिए धन की आवश्यकता होगी तो हर महिला अपने घर का एक-एक गहना और अन्न दान करने को तैयार है।”
इस देशप्रेम से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा में मुस्लिम समाज की बेटियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि वे देश की सुरक्षा में योगदान देना चाहती हैं और कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसी वीरांगनाओं की राह पर चलकर भारत का नाम ऊंचा करना चाहती हैं।
सद्भावना मंच द्वारा आयोजित इस आयोजन में एक दर्जन से अधिक गांवों की महिलाएं और बेटियां भारी संख्या में शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों, देशभक्ति नारों और हाथों में लहराते राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ पूरे क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया।

Janmat News 
