अमेठी में उत्साह के साथ सुनी गई प्रधानमंत्री की ‘मन की बात'.
अमेठी के रंजीतपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना। जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला रहे मौजूद।
 
                                    अमेठी/जनमत न्यूज़:- पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को रविवार को जिले के रंजीतपुर गांव स्थित बूथ संख्या-34 पर बड़ी उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ सुना गया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष-अमेठी सुधांशु शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमें समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पथ पर निरंतर प्रेरित करता है।भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने बताया कि ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि जन-जन से जुड़ने का अभियान है।इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुसाफिरखाना राम गोपाल कौशल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने हर घर स्वदेशी,घर-घर स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ संकल्प पत्र भरकर शपथ ली गई।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों में विशुव मिश्रा,प्रदीप सिंह,प्रभात शुक्ला,राधेश्याम शुक्ला,जीत बहादुर सिंह,अखिलेश पाण्डेय,हरिशंकर दूबे,श्रीराम कौशल,लालजी तिवारी,महेंद्र मिश्र,सुरेश तिवारी, वृंदा प्रसाद मिश्रा,सुशील शुक्ला,सुरेंद्र निषाद,गिरेंद्र सिंह,सोनू सिंह,रघुवंश मिश्र,पवन यादव और राम कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।                        
 

 Janmat News
                                    Janmat News                                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    

