बहराइच में दिनदहाड़े भेड़िये का हमला, 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल

कैसरगंज थाना क्षेत्र के मझारा तौकली देवनाथ पुरवा गांव में दिनदहाड़े एक 7 वर्षीय मासूम पर भेड़िये ने हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बहराइच में दिनदहाड़े भेड़िये का हमला, 7 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच में भेड़िये का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मझारा तौकली देवनाथ पुरवा गांव में दिनदहाड़े एक 7 वर्षीय मासूम पर भेड़िये ने हमला कर दिया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से भेड़िये के हमले जारी हैं। अब तक चार मासूम बच्चों की जान इस आदमखोर भेड़िये के हमलों में जा चुकी है। ताजा घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द भेड़िये को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।