कामन रिव्यू मिशन टीम ने किया श्रीदत्तगंज और महदेइया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं संतोषजनक

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा गठित कामन रिव्यू मिशन टीम ने बुधवार को श्रीदत्तगंज और महदेइया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

कामन रिव्यू मिशन टीम ने किया श्रीदत्तगंज और महदेइया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं संतोषजनक
Published By- A.K. Mishra

बलरामपुर/जनमत न्यूज:- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा गठित कामन रिव्यू मिशन टीम ने बुधवार को श्रीदत्तगंज और महदेइया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

टीम ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण व्यवस्था और दवा आपूर्ति की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्रों पर चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित सभी आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद पाया गया। टीम ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला और टीकाकरण कक्षों का जायजा लिया। रिकॉर्ड प्रबंधन और मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर दवा वितरण तक की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं।

टीम ने पाया कि केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और बिजली व्यवस्था संतोषजनक है। मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था और समुचित सेवा प्रबंधन को लेकर टीम ने संतोष व्यक्त किया।

टीम सदस्यों ने कहा, “श्रीदत्तगंज और महदेइया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण आबादी को प्रभावी और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इन केंद्रों की व्यवस्था अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रेरणादायक है।”

निरीक्षण के अंत में टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलरामपुर के प्रयासों की सराहना की और जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे सुधार को सकारात्मक बताया।

इस मौके पर टीम द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया | मौके पर निरिक्षण के लिए आई टीम के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद रहे |