छठ पूजा को लेकर गंगा घाट पर पूरी हुई तैयारियां, प्रशासन ने कसी सुरक्षा व्यवस्था

श्रद्धालु आज शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जबकि कल प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए घाटों पर साफ-सफाई, समतलीकरण और सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

छठ पूजा को लेकर गंगा घाट पर पूरी हुई तैयारियां, प्रशासन ने कसी सुरक्षा व्यवस्था
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालु आज शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जबकि कल प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए घाटों पर साफ-सफाई, समतलीकरण और सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका व संबंधित विभागों द्वारा घाटों की सफाई और समतलीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। पूजा स्थलों को श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार व्यवस्थित किया गया है ताकि भीड़ के बावजूद सुरक्षा और सुगमता बनी रहे।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही सतर्क मोड पर हैं। शाम को छठ पूजा के दौरान घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ गोताखोर दल भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

श्रद्धालुओं के लिए प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी, मेडिकल सहायता और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पूजा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और गंगा तट को स्वच्छ रखें।