आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 की मौत, कई घायल; एकादशी पर उमड़ी भीड़
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताया और प्रशासन को घायलों के इलाज के निर्देश दिए।
डिजिटल डेस्क/जनमत न्यूज़:- आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।
मंदिर में एकादशी के दिन दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। अचानक भगदड़ मचने से कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे यह त्रासदी हुई। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस बात की आशंका जताई जा रही है कि भीड़ को नियंत्रित करने में लापरवाही हुई।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें जमीन पर पड़े बेहोश श्रद्धालुओं को देखा जा सकता है। कई लोग घायलों को CPR देने की कोशिश कर रहे हैं। घटनास्थल पर पूजा का सामान भी बिखरा पड़ा नजर आ रहा है।
राज्य के कृषि मंत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

Janmat News 
