फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग तेज, व्यापारियों ने दी सत्याग्रह की चेतावनी

दिबियापुर के व्यापारी और समाजसेवी धीरज शुक्ला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर रेल मंत्री को कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग तेज, व्यापारियों ने दी सत्याग्रह की चेतावनी
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज़। जनपद औरैया के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर व्यापारियों और समाजसेवियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लंबे समय से चल रही इस मांग को लेकर अब व्यापारियों ने सत्याग्रह की चेतावनी दी है।

दिबियापुर के व्यापारी और समाजसेवी धीरज शुक्ला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे पर रेल मंत्री को कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि फफूंद स्टेशन पर न तो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही प्रमुख ट्रेनों का ठहराव किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अंशु तिवारी ने कहा कि औरैया जिला औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, यहां नवरत्न कंपनियां स्थापित हैं और यह राज्य का सबसे अधिक कर देने वाला जिला है, फिर भी सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता की मांगों को नजरअंदाज किया गया तो इससे सरकार का वोट बैंक भी प्रभावित हो सकता है।

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुशील दुबे ने भी कहा कि ट्रेन ठहराव से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं, समाजसेवी श्रीकृष्णा पिछड़ा ने बताया कि फफूंद स्टेशन पर कोरोना काल से बंद ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू किया जाना चाहिए, क्योंकि ट्रेन ही सबसे सस्ता और सुलभ आवागमन का माध्यम है।

इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने भी 8 सितंबर को रेल मंत्री को पत्र लिखकर फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग की थी। अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र और रेल मंत्रालय इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएंगे।