प्रीति जिंटा इस बात को लेकर हुईं मायूस, कहा- ‘फिलहाल हम सुरक्षित हैं’
प्रीति जिंटा ने कहा कि लॉस एंजिल्स में लगी आग के बीच वह और उनका परिवार ‘फिलहाल’ सुरक्षित है और उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास हुई तबाही से दुखी हैं।
भयावह जंगल की आग को लेकर इससे पहले प्रियंका ने किया था पोस्ट शेयर
इससे पहले 9 जनवरी को, भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रात भर काम करने और जंगल की आग के मद्देनजर प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए “बहादुर” प्रथम उत्तरदाताओं (First Responders) की प्रशंसा की थी। उन्होंने लिखा, “अविश्वसनीय रूप से बहादुर प्रथम उत्तरदाताओं (प्राथमिक सहायता कर्मचारी) को बहुत-बहुत धन्यवाद। रात भर अथक परिश्रम करने और प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए धन्यवाद।”अभिनेत्री ने पहले लॉस एंजिल्स के पड़ोस में लगी जंगल की आग की एक क्लिप शेयर की थी।