रंजिश में 11 साल के बच्चे को मारी गोली, हालत गंभीर

एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के नन्द पुर बेलामई गांव में अपने बाबा को खाना देने जा रहे 11 वर्षीय किशोर को अज्ञात लोगों बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

रंजिश में 11 साल के बच्चे को मारी गोली, हालत गंभीर
Reported By: Nand Kumar,Published By: Satish Kashyap

एटा/जनमत:एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के नन्द पुर बेलामई गांव में अपने बाबा को खाना देने जा रहे 11 वर्षीय किशोर को अज्ञात लोगों बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।गोली किशोर के पेट में लगी है। गोली लगने के बाद किशोर घायल होकर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे घायल अवस्था में बच्चे को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 

सूचना मिलने ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बही घायल बच्चों के पिता सतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी उसका बेटा मोहित अपने गांव वाले घर से बाहर वाले घर पर अपने बाबा को खाना देने जा रहा था। इसी बीच तीन अज्ञात बाइक सवार आए और मेरे बेटे को गोली मार दी। गांव में पुरानी रंजिश चल रही है। मेरे चाचा को भी एक सप्ताह पूर्व दो गोली मारी गई थी। गांव के प्रधान शैलेश और उसके एक अजय उर्फ भोला से रंजिश होना बताया है।

मामले पर थाना प्रभारी सकीट चमन गोस्वामी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृश्य मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। घायल बच्चे को मेडिकल कालेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।