बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धा की उमंग, अयोध्या और तीर्थस्थलों पर उमड़े भक्त

बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर में श्रद्धालुओं में गहरी आस्था देखने को मिली। अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए, वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया।

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धा की उमंग, अयोध्या और तीर्थस्थलों पर उमड़े भक्त
Published By: Satish Kashyap

अयोध्या/जनमत: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर में श्रद्धालुओं में गहरी आस्था देखने को मिली। अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए, वहीं संगम तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। उत्तर प्रदेश की अन्य तीर्थस्थलियों जैसे वाराणसी, प्रयागराज और कुशीनगर में भी विशेष भीड़ देखने को मिली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हमें आत्मज्ञान, सेवा और करुणा का मार्ग दिखाता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि समाज में शांति और समरसता लाने के लिए हमें भगवान बुद्ध के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।

इसी दौरान, सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को जनसुनवाई के बाद नागरिकों से फीडबैक लेना भी जरूरी है, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।