औरैया में गौवंश से लदा कंटेनर पलटा, एक दर्जन गौवंश की मौत पुलिस ने की रोड़ जाम की !
बीती रात बिधूना भरथना रोड़ पर गौवंश से भरा एक कंटेनर पलट गया, जिससे भरे करीब 10-12 गौवंश की मौत हो गयी। कंटेनर में 19-20 गौवंश बताए गये जिसमें से 4 भाग गये जबकि .....

बीती रात बिधूना भरथना रोड़ पर गौवंश से भरा एक कंटेनर पलट गया, जिससे भरे करीब 10-12 गौवंश की मौत हो गयी। कंटेनर में 19-20 गौवंश बताए गये जिसमें से 4 भाग गये जबकि 3 मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने रात में ही जेसीबी बुलाकर पास के एक खेत में गड्ढा खुदवाकर मृत गौवंश उसी में दबवा दिए। जबकि सुबह हाइड्रा मंगवाकर कंटेनर सीधा करवाकर उसे कोतवाली ले आयी।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग एक कंटेनर में करीब 19-20 गौवंश भरकर कहीं ले जा रहे थे। उनका कंटेनर बिधूना-भरथना मार्ग पर धनवाली पुल के पास शामपुर रोड पर पलट गया। जिससे उसमें भरे गौवंश में 10-12 की मौत हो गयी। कंटेनर के पलटते ही चालक व अन्य मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गयी। जिसने दोनों साइड की रोड़ ब्लाक कर दी, जिससे कोई व्यक्ति मौके पर न पहुंच सके। जिसके बाद जेसीबी मंगवाकर एक खेत में गड्ढा करवा मृत गौवंश को वहीं दफन करवा दिया। इस बीच जीवित बचे 4 गौवंश मौके से चले गये जबकि 3 अभी भी वहां पर मौजूद थे।
इससे पूर्व भी हो चुकी दुर्घटना - इससे पूर्व भी इसी स्थान पर गौवंश से भरा एक कंटेनर पलट चुका है !