लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, बाढ़ राहत लेने जा रहे लोगों की नाव पलटने से दो के डूबने की आशंका !

लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं।सदर तहसील के नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव में नाव डूबने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि। इस नाव में ...........

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, बाढ़ राहत लेने जा रहे लोगों की नाव पलटने से दो के डूबने की आशंका !
Published By: JYOTI KANOJIYA

लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं।सदर तहसील के नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव में नाव डूबने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि। इस नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जो बाढ़ राहत सामग्री लेने के लिए नौव्वापुर नकहा आ रहे थे।रास्ते में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह अधूरे पड़े पुल की कोठी से टकराकर अचानक पलट गई। हादसे में दो लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर एसपी सहित आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। स्थानीय गोताखोरों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में नाव पलटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और इनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।

चश्‍मदीदों का कहना था कि नाव पलटने के बाद किनारे पर मौजूद लोगों ने डूबते लोगों को बचाने के लिए रस्‍सी और लकड़ी के टुकड़े नदी में फेंके। इस तरह 18 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन नौव्‍वापुर के कैलाश (40) और उनकी बेटी सीमा (15) नदी के तेज प्रवाह में बह गए। इन्‍हें एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम खो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका नाव हादसों के लिए संवेदनशील है। यहां पहले भी कई बार नाव हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से अधूरे पुल का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की है। 4 साल पूर्व इसी तरह की घटना हो चुकी है जिसमें आधा दर्जन लोगों की जान गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सदर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं।