अमेठी पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को 12 घंटे में किया गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद
थाना संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक और जियालाल (दोनों निवासी थाना संग्रामपुर क्षेत्र) को गिरफ्तार कर लिया।

अमेठी/जनमत न्यूज। थाना संग्रामपुर पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दाना भुनने वाला धारदार हसिया और डंडा बरामद किया, जिनका इस्तेमाल वारदात में किया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
मामला खुर्दिहा भौसिंहपुर गांव का है, जहाँ दाना भुनाने को लेकर हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। अभियोगी पवन यादव निवासी गौरीगंज ने थाने में तहरीर दी थी कि उनका पुत्र राहुल अपने मित्र चंदन के साथ चंदन के मामा के घर घूमने गया था। वहां अंग्रेजी शराब की दुकान के पास दाना भुनाने के ठेले पर दोनों का विवाद हो गया, जिसके दौरान चंदन घायल हुआ और राहुल की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना संग्रामपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक और जियालाल (दोनों निवासी थाना संग्रामपुर क्षेत्र) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त अशोक ने बताया कि वह जियालाल के खेत के पास दाना भुनाने का ठेला लगाता है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों शराब पी रहे थे, तभी राहुल और चंदन जल्दी भूजा बनाने की बात पर झगड़ने लगे। विवाद बढ़ने पर जियालाल ने फावड़े के डंडे से चंदन पर वार किया, जबकि अशोक ने हसिया से हमला किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर राहुल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ियों से हसिया और डंडा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है।