जनसुनवाई में रोती बेटी की गुहार सुन भावुक हुए DM उमेश मिश्रा
मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश की। जनसुनवाई में आई एक बेटी की आंखों के इलाज के लिए तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य उस वक्त सामने आया जब एक रोती हुई लड़की अपनी आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की गुहार लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के पास पहुंची। आर्थिक तंगी से जूझ रही इस बेटी की आखिरी उम्मीद डीएम साहब ही थे।
पीड़िता ने कहा कि उसकी आंखों में मोतियाबिंद है और परिवार में इलाज कराने की आर्थिक स्थिति नहीं है। यही वजह है कि वह अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में डीएम से मिलने पहुंची।
जब जिलाधिकारी ने लड़की की आंखों में आंसू और दर्द देखा तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने न केवल तत्काल सहायता का आश्वासन दिया, बल्कि मौके पर ही एक्सकोर्ट टीम को निर्देश देकर लड़की को अपनी ही गाड़ी से डॉक्टर के पास भेजा ताकि तत्काल ऑपरेशन कराया जा सके।
डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि "प्रशासन का कर्तव्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना सहायता के न लौटे। इस बच्ची की आंखों में दर्द और उम्मीद दोनों थी, इसलिए हमने तुरंत कदम उठाया।"
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर अधिकारी संवेदनशील हों, तो जनसुनवाई सिर्फ औपचारिकता नहीं रह जाती, बल्कि वह किसी के जीवन की दिशा बदल सकती है।