फतेहपुर: चर्च के अंदर धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल का हंगामा, हिरासत में लिया गया पादरी

उप्र के फतेहपुर जनपद से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चर्च के अंदर धर्मांतरण के आरोप को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है।

फतेहपुर: चर्च के अंदर धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल का हंगामा, हिरासत में लिया गया पादरी
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चर्च के अंदर धर्मांतरण के आरोप को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। राधानगर थाना क्षेत्र स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चर्च के अंदर बवाल की स्थिति बन गई।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च के भीतर हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। कार्यकर्ताओं के मुताबिक, चर्च के अंदर बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं मौजूद थीं, जिसको लेकर उनका आक्रोश और भड़क गया।

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस ने चर्च के पादरी डेविड को हिरासत में ले लिया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान हालात और तनावपूर्ण हो गए, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया।

पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई, जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हिरासत में लिए गए पादरी से पूछताछ की जा रही है। राधानगर थाना क्षेत्र के इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च से जुड़े इस मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है।