पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश गिरफ्तार
हरदोई जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित एक वैगनआर कार भी बरामद की है।

हरदोई/जनमत। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित एक वैगनआर कार भी बरामद की है। दअरसल बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां बेटी के साथ मारपीट कर लूटपाट किया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों से पूछताछ और निरीक्षण किया था और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की यह घटना संडीला थाना क्षेत्र के संडीला बेनीगंज मार्ग पर बरुआ मोड़ के पास की है। यहां पर संडीला बेनीगंज की संयुक्त पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक वैगनआर कार में दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा कार को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई जिसमें से निकल कर दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें वकील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी दानपुरवा जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। साथ ही दूसरे बदमाश पिंकू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम सकरन जनपद सीतापुर को पुलिस द्वारा कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटे गए आभूषण दो 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस सहित एक वैगनआर कार बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों से मिलकर संडीला थाना क्षेत्र के थानगांव में महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर आभूषण लूटने की बात कबूल की है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR