दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
जनपद बलरामपुर के महदेइया बाजार में आयोजित दो दिवसीय हिंदू मुस्लिम एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसके दूसरे दिन के मुख्य अतिथि रहे उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान व अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर अब्दुल करीम सिद्दीकी।

बलरामपुर/जनमत। जनपद बलरामपुर के महदेइया बाजार में आयोजित दो दिवसीय हिंदू मुस्लिम एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसके दूसरे दिन के मुख्य अतिथि रहे उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान व अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर अब्दुल करीम सिद्दीकी। दूसरे दिन के विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ अब्दुल करीम मेमोरियल हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अब्दुल करीम सिद्दीकी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया। तो वहीं दंगल का समापन उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया।
इस अवसर पर दोनों अतिथियों का दंगल कमेटी के पदाधिकारीयों के द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने दंगल में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दंगल हिंदू मुस्लिम एकता के लिए एक मिसाल है। जिसे हिंदू मुस्लिम एकता देखनी है वह यहां आकर देखें। हिंदू मुस्लिम व सभी समाज के लोग हमारे भाई हैं। इस अवसर पर दंगल के विजेता पहलवान को 51000 हजार रुपए उपविजेता पहलवान को 21000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विराट कुश्ती दंगल को देखने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई।
REPORTED BY - GULAM NAVI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR