एटा: बेमौसम बरसात से बजबजाई गलियां, आक्रोशित लोगो ने बैरिकेटिंग लगाकर बंद किया आम रास्ता

उप्र के एटा जिले के अलीगंज कस्बे में मोहल्ला सुदर्शनदास में बेमौसम हुई बरसात के चलते नाले नालियों की गंदगी और गंदा पानी सड़कों और गलियों में जमाव कर गया और गंदा पानी घरों में घुस गया।

एटा: बेमौसम बरसात से बजबजाई गलियां, आक्रोशित लोगो ने बैरिकेटिंग लगाकर बंद किया आम रास्ता
Published By- Diwaker Mishra

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट

एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जिले के अलीगंज कस्बे में मोहल्ला सुदर्शनदास में बेमौसम हुई बरसात के चलते नाले नालियों की गंदगी और गंदा पानी सड़कों और गलियों में जमाव कर गया और गंदा पानी घरों में घुस गया।

सुबह जब उठे तो स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगो ने गली बंद कर दी और बैरीकेटिंग लगाकर कर आम रास्ता जाम कर दिया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए है।

उन्होंने पालिका प्रशासन पर साफ सफाई न करवाने का गम्भीर आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि मोहल्ले बासी एक वर्ष से इस समस्या से जूझ रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। झूठा आश्वासन देखकर टरका दिया जाता है। लोगों में जबरदस्त उबाल है।

स्थानीय निवासी शिवनंदन ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये मोहल्ला सुदर्शनदास का वार्ड नम्बर तीन है।यहां आए दिन गंदा पानी भरता रहता है आए दिन कंप्लेड की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

आलाधिकारियों को भी शिकायत की नगरपालिका को भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। सफाई कर्मचारी आते है और खाना पूर्ति करके चले जाते हैं। पानी भरा रहता है बच्चे आते है गिर जाते है। स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ था है।

स्थानीय निवासी गिरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नम्बर तीन और चार की हालत बहुत खराब है। गंदा पानी भरा हुआ है कीचड़ सड़कों पर आ गया है। स्कूली बच्चे आम राहगीरों मोहल्ले के लोगो को काफी दिक्कत हो रही है।पूर्व में नगरपालिका को शिकायत की बाबजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई है।

मामले पर उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया मामला संज्ञान में आते ही तत्काल ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया गया है टीम के साथ मौके पर पहुंचेंगे और समस्या का निस्तारण करवाया जायेगा। आक्रोश जताने बालों में रिंकू, दिलीप, राजू दुकानदार, रामवीर, विवेक, विनोद, सतीश, रोहित शामिल रहे हैं।