प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बहत्तर घंटे में किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा हर्षिता सिंह क्षेत्राधिकारी शाहबाद के नेतृत्व में पुलिस चौकी ढकिया क्षेत्र में ग्राम रवाना पट्टी में हुए हत्याकांड का सफल अनावरण किया।

रामपुर/जनमत। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा हर्षिता सिंह क्षेत्राधिकारी शाहबाद के नेतृत्व में पुलिस चौकी ढकिया क्षेत्र में ग्राम रवाना पट्टी में हुए हत्याकांड का सफल अनावरण किया।
मृतक युवक यशपाल के भाई वादी कुमरपाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम रवानी पट्टी ऊदा थाना शाहबाद के द्वारा बीते दिनांक 20 फरवरी को थाना शाहबाद पर लिखित सूचना दी कि उसके भाई यशपाल उम्र करीब 20 वर्ष की पुरानी रंजिश को लेकर 1. लाखन सिंह 2. राजेश पुत्र लाखन 3. मनोज तथा 4. राजेश के भाई द्वारा भाई यशपाल की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर थाना शाहबाद जनपद रामपुर पर उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध संबधित धारा 103(1)/238(a) बी.एन.एस. व 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। संबधित मुकदमें की विवेचना खुद सीओ हर्षिता सिंह क्षेत्राधिकारी शाहबाद के द्वारा की जा रही है।
जिसमें रविवार को उपरोक्त मुकदमें में घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने ग्राम ढकिया थाना शाहबाद निवासी आरोपी लाखन सिंह पुत्र ख्याली राम और राजेश पुत्र लाखन सिंह को गिरफ्तार किया गया, तथा उक्त घटना में जनपद बदायूं थाना बिसौली के ग्राम दबतौरी निवासी मुख्य आरोपी सूरजपाल उर्फ छोटू पुत्र स्व० दिलाराम सिंह व जितेन्द्र पुत्र रोशन व रोहित पुत्र स्व० दिलाराम सिंह व मोहित पुत्र रामबाबू और ढकिया निवासी लाखन की नाबालिग बेटी कु0 लता का नाम प्रकाश में आया। तथा उक्त आरोपियों में से लाखन सिंह पुत्र ख्याली राम और राजेश पुत्र लाखन सिंह निवासीगण ग्राम ढकिया को 22.02.2025 की रात्रि को औसी चौराहे से समय 19.40 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा आरोपी सूरजपाल उर्फ छोटू, जितेन्द्र और रोहित और कु0 लता को रविवार को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपीगण सूरजपाल व रोहित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल,आला कत्ल चाकू तथा मृतक यशपाल का जला हुआ मोबाइल फोन व अभियुक्त सूरजपाल के घटना के समय पहने खून से सने कमीज व जीन्स पैन्ट बरामद हुए। अभियुक्तगण को संबधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के मुताबिक उक्त घटनाक्रमः बीते साल 2024 को 15 अगस्त को उक्त मुकदमें के अभियुक्त राजेश द्वारा मृतक यशपाल के विरुद्ध अपनी बहन कु० लता को भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर संबंधित मुकदमें में धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था, जिसमें मृतक यशपाल को जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद भी मृतक यशपाल लगातार कु० लता से बात करता रहता था। इसी बीच लता का रिश्ता इसके घरवालों ने सूरजपाल पुत्र स्व० दिलाराम सिंह निवासीगण ग्राम दबतौरी थाना बिसौली जनपद बदायूं के साथ तय कर दिया था। लेकिन फिर भी यशपाल लगातार लता से उसके फोन पर बात करता रहा। जब कभी सूरजपाल लता को फोन मिलाता था, तो अक्सर लता का फोन व्यस्त आता था। पूछने पर सूरजपाल को लता ने बताया कि मैं यशपाल से बात करती थी, लेकिन अब मैं बात नहीं करती हूँ, वह मुझसे जबरदस्ती बात करता है। इसी बात पर सूरजपाल ने लता से कहा कि यशपाल बहुत परेशान कर रहा है। इसका काम तमाम कर दूंगा। तभी लता व उसके भाई राजेश व पिता लाखन सिंह ने भी षडयन्त्र रचते हुए सूरजपाल से कहा कि हम सभी परेशान है, तुम उसे मार दो। इसी षडयन्त्र के तहत सूरजपाल ने अपने साथी जितेन्द्र व मोहित के साथ मिलकर दिनांक 19 फरबरी की रात्रि करीब 09.30 से 10.00 बजे के बीच यशपाल को बुलाकर उसकी ढकिया और रवानी पट्टी ऊदा के बीच में सड़क के किनारे खेत में यशपाल के पेट, पीठ व शरीर में चाकू से गोदकर व सिर में ईट मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। और मृतक यशपाल का मोबाइल फोन लेकर तीनों वहाँ से भाग गये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल फोन को लेकर सूरजपाल अपने घर चला गया था, तथा उसने अपने भाई रोहित के साथ मिलकर इनके द्वारा मोबाइल को चूल्हे में जलाकर चाकू व जले हुए मोबाइल फोन व सूरजपाल के द्वारा घटना के समय पहने हुए अपने कपड़े कमीज व जीन्स को एक पोलीथीन में रखकर घर में बेड के पीछे कोने में छिपाकर रख दिया था, जिसे सूरजपाल व उसके भाई रोहित की निशादेही पर बरामद किया गया।
पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, आला कत्ल चाकू व आरोपी सूरजपाल के घटना के समय पहने कपड़े व मृतक यशपाल का जला हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
REPORTED BY - ABHISHEK SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR