होली और माहे रमजान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

होली और माहे रमजान को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 13 मार्च को होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मस्वानपुर जामा मस्जिद होते हुए जाने वाले जुलूस के समय लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

होली और माहे रमजान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

कानपुर/जनमत। होली और माहे रमजान को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 13 मार्च को होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मस्वानपुर जामा मस्जिद होते हुए जाने वाले जुलूस के समय लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नगर निगम, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करके पानी बिजली व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि 13 मार्च की रात को लगभग 250 मस्जिद ऐसी हैं,  जहां तराबी पढ़ी जाएगी और होलिका दहन का कार्यक्रम भी होगा। 
शहर में 100 मस्जिद ऐसी हैं जहां निकट में ही होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम और नोडल एडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर में स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी की सुविधा बेहतर है या नहीं। नगर निगम की ओर से संवेदनशील स्थानों पर लोकल चौकी और रास्ते में चूना डलवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने Kesco के अधिकारियों को बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

 कोतवाली, रावतपुर, और बाबूपुरवा थानों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए। होली खेलते समय बजने वाले साउंड की आवाज बहुत तेज ना हो इसके लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। चमनगंज इलाके में निकलने वाले शोभा यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को बेहतर कानून व्यवस्था व अन्य आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए।
उक्त सभी समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

REPORTED BY - ALOK SHARMA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR